कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जल्द गरजेगा प्राधिकरण का बुलडोजर..रोडमैप हुआ तैयार…

249

कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जल्द गरजेगा प्राधिकरण का बुलडोजर.. ध्वस्तीकरण का रोडमैप हुआ तैयार…

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अब जून के प्रथम सप्ताह में तेजी से बुलडोजर गरजेगा।जिसके लिए शहर को 20 जोन में बांटकर अतिक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर सूचित किया है जिसमें हल्द्वानी शहर को 20 जोन में बांटा गया दर्शाया गया है।जिसमें मार्गों,बाजारों के फुटपाथ तथा नालियों,नहर व अन्य सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की जोनवार सूची तैयार करने की जानकारी भी दी गई है।व्यापारियों से भी अपनी परिधि में रह कर कार्य करने की सलाह दी गई है।यदि दुकानों के बाहर सामान रखा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बाजारों,फुटपाथ,नालियों, नहर व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नही होगा बर्दास्त..- पंकज उपाध्याय मुख्य नगर आयुक्त हल्द्वानी…

हल्द्वानी के मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के उक्त पत्र के माध्यम से स्पस्ट किया है कि नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के संपूर्ण क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों के किनारे फुटपाथ,नालियों व नहर पर किये गए फड़, ठेलों व अन्य अतिक्रमण को हटाया जाना है। अतिक्रमण के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही 02 जून से आरंभ कर दी जायेगी।इस बड़ी कार्यवाही की घोषणा से ही स्थानीय लोगों के बीच भारी दहशत व्याप्त हो गई है।बाजारों में ठेले वालों को एक स्थान पर खड़े होकर नही बल्कि फेरी लगाकर अपना व्यवसाय करना होगा।