रेसलर डिसक्वालीफाई मामले में आ सकता है नया मोड़.. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में याचिका हुई स्वीकार…

303

पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलो भर वर्ग में डिस क्वालीफाई मामले में आ सकता है नया मोड़.. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में याचिका हुई स्वीकार…

पेरिस ओलंपिक में डिस क्वालीफाई हो चुकी भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल मिल सकता है। दरअसल सिल्वर मैडल का दावा करने के लिए विनेश फोगाट की एक याचिका कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने स्वीकार कर ली है।अब यदि सी.ए.एस कोर्ट से विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिल जाएगा।क्योंकि कोर्ट का फैसला आते ही आई.ओ.सी को भी यह मान्य होगा।कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स उपरोक्त संदर्भ में फैसला शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे तक सुनाएगी।

“रजत पदक विजेता की तरह होगा स्वागत और सम्मान”..- हरियाणा सरकार…

आपको बता दें कि रेसलर विनेश फोगाट को वज़न बढ़ने के कारण फिनाले में नियमानुसार अयोग्य घोषित कर दिया था।जिसके बाद विनेश फोगाट सहित पूरा देश दुःखी हो गया था।29 वर्षीय विनेश फोगाट ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें अब कुश्ती को जारी रखने की ताकत नहीं है।जबकि हरियाणा की सरकार ने विनेश फोगाट को सिल्वर मैडलिस्ट की तरह ही सम्मान व नौकरी भी देगी।प्रदेश की खेल नीति के तहत हरियाणा सरकार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देती है।इसलिए विनेश फोगाट को भी 4 करोड़ पुरुष्कार में दिया जाएगा।देश के प्रधानमंत्री पहले ही विनेश फोगाट को चैंपियन कह कर उसका उत्साहवर्धन कर चुके हैं।