ट्रेन के रिज़र्व डिब्बों में अब वेटिंग टिकट पर नही कर सकेंगे यात्रा..भारतीय रेलवे ने जारी किया सख्ती का फरमान…

140

ट्रेन के रिज़र्व डिब्बों में अब वेटिंग टिकट पर नही कर सकेंगे यात्रा..रेलवे ने जारी किया सख्ती का फरमान…

भारतीय रेलवे ने अब वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्‍बों में 1जुलाई से सफर करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में रह गया है तो आप ए.सी या स्‍लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। भले ही आपने टिकट स्‍टेशन की खिड़की से ऑफलाइन ही क्‍यों न खरीदा हो। वेटिंग टिकट पर अब रेलवे ने रिजर्व डिब्‍बों में सफर करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वैसे तो यह फैसला रिजर्व डिब्‍बों में कंफर्म टिकट के साथ यात्रा करने वालों की सहूलियत के लिए लागू किया गया है। लेकिन इसका बड़ा असर वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर निश्चित पड़ेगा।

यात्रियों की शिकायत पर भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला..वेटिंग टिकट पर रिज़र्वेशन डिब्बों में यात्रा पर होगी पेनाल्टी और दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता…

रेल सूत्रों की माने तो वेटिंग टिकट पर यात्रा करना पूर्व प्रतिबंधित था।लेकिन इसका सख्‍ती से पालन नहीं हो पा रहा है। अब रेलवे ने इस नियम को सख्‍ती से पालन करने का निर्देश दिया है। रेलवे का साफ नियम है कि अगर आपने विंडो से भी टिकट खरीदा है और वह वेटिंग रह गया तो उसे कैंसिल कराकर पैसा वापस ले लें।लेकिन यात्री ऐसा करने के बजाय यात्रा करने के लिए डिब्‍बे में चढ़ जाते हैं।जिसके लिए अब टी.टी ₹440 का चालान करके उक्त यात्री को रिज़र्वेशन डिब्बे से बाहर भी कर सकता है।रेलवे ने यह आदेश करीब 5 हजार यात्रियों की उस शिकायत के बाद दिया है। जिसमें यात्रियों ने कहा था कि रिजर्व डिब्‍बों में वेटिंग टिकट वालों की बढ़ती भीड़ की वजह से काफी असुविधा होती है। इसके बाद रेलवे ने इस नियम को सख्‍ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।