उत्तराखंड में जमीन पर हो रहा था यहां कब्जा… हाई कोर्ट ने जमीन खरीद फ़रोख़्त पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक…

284

नैनीताल – उत्तराखंड हाई कोर्ट ने देहरादून में चायबाग की जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है साथ ही चीफ जस्टिस कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार कमिश्नर गढ़वाल डीएम देहरादून को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने 11 सितंबर तक जवाब फाइल करने के निर्देश दिया है औ इस मामले पर 12 सितंबर को सुनवाई होगी। आपको बतादें देहरादून के विजय सिंह नेगी ने जनहित याचिका दाखिल कर सरकार में निहित जमीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है की राजा चंद्र बहादुर सिंह की जमीन जो सर प्लस लैंड है उसको 1960 में सरकार में निहित करा जाना था लेकिन लाड़पुर,नथनपुर, रायपुर समेत अन्य जमीन को भूमाफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है। याचिका में कहा गया कि करीब 350 बीघा जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगयीं जाए, ये जमीन सरकार तत्काल अपने कब्जे में ले और जमीन खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई हो