भाजपा ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए जारी की भारी भरकम स्टार प्रचारकों की लिस्ट..किस किसको मिली जिम्मेदारी…
भाजपा ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद, मंत्री तथा पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता शामिल है।इन स्टार प्रचारकों में दुष्यंत गौतम,रेखा वर्मा,अजय भट्ट,रमेश पोखरियाल निशंक,नरेश बंसल,अजय टम्टा,विजय बहुगुणा, बिशन सिंह चुफाल,तीरथ सिंह रावत,सतपाल महाराज,धनसिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत,रेखा आर्या,गणेश जोशी,मदन कौशिक सहित अनेक जननायकों को स्थान दिया गया है।बागेश्वर उपचुनाव को जीतना भाजपा व काँग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हो गया है।
काँग्रेस के पास कोई काबिल उम्मीदवार नही, इसलिए उन्हें अपना प्रत्याशी भी इम्पोर्ट करना पड़ रहा..- पार्वती दास भाजपा प्रत्याशी
वहीँ टीम भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा आदि मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तरह पूर्व से अधिक मतों से धमाकेदार जीत दर्ज करेगी।और अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी।भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कहा कि काँग्रेस के पास कोई काबिल उम्मीदवार नही है इसलिए उसे अपना प्रत्याशी भी इम्पोर्ट करना पड़ रहा है।