हर किसी के अंदर कोई न कोई टैलेंट जरूर होता है, चाहे वह पढ़ाई में हो या फिर खेल में। जिले में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जो खुद के दम पर सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इनमें कुछ सफल हुए हैं और कुछ अभी मंजिल से दूर हैं। सूखाताल निवासी मनीष का मलेशिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। मनीष को एनर्जी ताइक्वांडो एकेडमी ऑफ इंडिया की ओर से मलेशिया में प्रतिभाग करने के लिए पत्र जारी हो चुका है।
मनीष ने बताया कि उनका चयन मलेशिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो के लिए हुआ है। कहा मलेशिया में यह प्रतियोगिता दो से चार सितंबर के मध्य आयोजित होगी। मनीष के बताया कि वह मलेशिया में होने जा रही प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया समेत विभिन्न देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस प्रतियोगिता के लिए पिछले कई महिनों सेेेे अथक प्रयास कर रहें थे। बता दें इससे पूर्व मनीष ने नॉर्थ इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर में करीब सात सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
मनीष ने बताया कि पांच से सात अगस्त तक देहरादून में नॉर्थ इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इससे पूर्व भी मनीष ने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक हासिल किए है। इधर मनीष के चयन पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।