नैनीताल के मुख्य हैरिटेज मार्केट बड़ा बाजार में नालियों व सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों की अब खैर नही..सख्त हुआ नगरपालिका प्रशासन…
आज नगरपालिका नैनीताल की टीम ने मल्लीताल हैरिटेज मार्केट बड़ा बाजार का दौरा किया।आपको बता दें कि व्यापारियों द्वारा बाजारों में अपने प्रतिष्ठान को दो से आठ
फिट तक आगे बढ़ा कर लगाया जा रहा है।इस पर नगरपालिका प्रशासन ने नज़रें तिरछी कर ली हैं।इसी क्रम में व्यापारियों द्वारा नालियों के ऊपर व सड़कों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका ने टीमों का गठन किया है।जून माह में भी एक दिन जिलाधिकारी वंदना सिंह के दौरे की ख़बर से भी व्यापारियों में भगदड़ मच गई थी।यहाँ तक कि बड़ा बाज़ार में सड़कों पर अवैध रूप से बैठे अखरोट बादाम,जुराबें,चाकू ताले,मूंगफली व आर्टिफिशियल ज्वेलरी लगाने वाले भी अपना सामान उठाकर दौड़ते नज़र आये थे।
मुख्य हैरिटेज मार्केट बड़ा बाजार है अवैध फड़ व्यवसायियों का स्थायी ठिकाना..सुधलेवा कोई नही…
आपको बता दें कि नैनीताल की इस हैरिटेज मार्केट बड़ा बाजार में बाहर से आये अवैध फड़ व्यवसायियों ने भी अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है।शाम को बैंक व बंद दुकानों के सामने व रामसेवक सभा के निकट सुबह 9 बजे से ही ये अवैध कारोबारी निर्भीक होकर अपना कारोबार करते हैं।रामसेवक सभा के निकट तो अवैध कारोबारियों को अपने फड़ हटाने के लिए कुछ नही कह सकी ये नगरपालिका की टीम। जिससे स्थानीय व्यापारी दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है।जब स्टार ख़बर ने नगरपालिका द्वारा गठित उक्त टीम के सदस्य दीप राज से बात की तो उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर नालियों के ऊपर व सड़कों पर किये गए अतिक्रमण को बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।इसी क्रम में प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उक्त बाजार क्षेत्रों का दौरा करेंगे। ऐसे व्यापारी या अवैध फड़ कारोबारियों के प्रथमतः चालान किये जायेंगे।फिर भी न मानने वालों के सामान की जप्ती की जाएगी।