अगर किसान हो तो ध्यान दें….इस योजना से बच सकती है आपकी जंगली जानवरों से फसल…सरकार दे रही है फायदा.

154

रिपोर्टर -प्रदीप कुमार

धारी – ग्राम सभा भुमका में कृषि विभाग द्वारा आयोजित एकीकृत आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में डॉक्टर अंबेडकर स्वायत्त सहकारिता द्वारा कृषको को चेन लिंक फेंसिंग का वितरण किया गया । चैन लिंक फेंसिंग घेर बाढ़ की योजना है, जिससे जंगली जानवरों से फसल को बर्बाद होने से रोका जा सकता है। ग्राम प्रधान मुकेश चन्द्र बौद्ध ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा ग्राम सभा को एकीकृत आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयन किया गया है जिसमें समय-समय पर ग्राम वासियों को कृषि विभाग, मत्स्य पालन,उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा ग्राम सभा में कार्य कराए जाएंगे इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के मुख्य कृषि अधिकारी , कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धारी, ब्लॉक प्रभारी ओखलकांडा एवं न्याय पंचायत प्रभारी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का वह सही से उपयोग करें। इस दौरान ग्राम वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान से इसी तरह गांव के विकास कार्य में अपना योगदान देने की लोगों से अपील की। कार्यक्रम के दौरान
गांव की समिति – डॉक्टर अंबेडकर एकीकृत आदर्श स्वायत्त सहकारिता द्वारा चैन लिंक फेंसिंग का वितरण किया गया जिस का न्यूनतम किराया 25रु प्रति नग प्रति वर्ष ग्राम वासियों को किराए में दिया गया कृषि विभाग द्वारा समिति को 163 नग दिए गए थे। इस दौरान राकेश चंद्र,हरीश चन्द्र, धनी राम ,पनी राम,गोपाल सिंह,प्रकाश चन्द्र, उप प्रधान कैलाश चंद्र, यशपाल, राजेंद्र प्रसाद, रामलाल, इंद्र लाल, इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।