हाईकोर्ट चीफ जस्टिस का हुआ मेडिकल चैकअप….रिपोर्ट ओके….हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की पहल पर शुरु हुआ जजों से लेकर वकील और स्टाप का फुलबाँडी़ चैकअप

130

नैनीताल से कांता पाल की रिपोर्ट
नैनीताल – उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में दो दिन का मेडिकल कैम्प लगाया गया है। दिल्ली के वेदांता अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल कैंप का सुभारंभ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने किया है। इस दौरान चीफ जस्टिस ने टेस्ट किये जो नाँर्मल मिले हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बार वकीलों और हाईकोर्ट समेत अन्य लोगों के ब्लड़ प्रेसर,रेंड़म शुगर फेफड़ों की जांच ,हड्डी की जांच, ह्दय रोगों की जांच की जा रही है। सुबह 10 बजे चीफ जस्टिस हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में पहुंचे जिसके बाद उन्हौने फीता काटकर मेडिकल हैल्थ कैंप का सुभारंभ किया इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी सचिव विकास बहुगुणा महाधिवक्ता हाईकोर्ट एसएन बाबुलकर, सीएससी चन्द्र शेखर रावत समेत कई वकील मौजूद रहे । इस कैंप में सबसे पहले चीफ जस्टिस ने खुद का चैकअप किया जिसमें उनकी रिपोर्ट सही मिली है। वहीं इस कैंप के आयोजन में जुटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि वकील हमेशा काम के दबाव में रहता है और उसको कई बार पता नहीं चल सकता है कि क्या बिमारी पकड़ रही है वहीं अध्यक्ष हाईकोर्ट बार ने कहा कि ऐसे कैंप से वकीलो और उनके परिवार के सात हाईकोर्ट स्टाफ को मदद मिलेगी और जांच हो सकेंगे। हाईकोर्ट में लगे इस मेडिकल कैंप में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कमलेश तिवाड़ी,महिंदर सिंह,चरनजीत कौर,नीति राणा,नविन बिष्ट,प्रशांत जोशी समेत अन्य