“दी इंडियन एक्सप्रेस” न्यूज़ पेपर द्वारा नकारात्मक ख़बर लिखे जाने पर स्थानीय व्यवसायियों व होटल एसोसिएशन में रोष..झील नगरी की छवि होती है खराब…
देश के बड़े व प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर अपने घर पर बैठकर जो रिपोर्टिंग कर रहे हैं वो शर्मनाक है।आज बात हो रही है “दी इंडियन एक्सप्रेस” इंग्लिश न्यूज़ पेपर की।इस समाचार पत्र में सरोवर नगरी नैनीताल में नैनी लेक में घटते जल स्तर के कारण बन रहे डेल्टा व उभर कर निकल आये पत्थरों पर पर बैठे पर्यटकों को दिखाया गया चित्र छापा गया है।वो पूरी तरह से भ्रामक है।आपको बता दें कि कभी-कभी किसी वर्ष में बारिश कम होने के चलते झील के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जाती रही है।इस वर्ष भी शीतकालीन मौसम में बारिश कम ही हुई है।पर अभी तक झील में कोई डेल्टा या अंदर के पत्थर झील के जलस्तर कम होने के कारण उभर कर नही आएं हैं।
नैनी झील के जलस्तर में कमी तो है पर हालात चिंताजनक बिल्कुल नही..अधिशासी अधिकारी सिंचाई विभाग…
नैनीताल होटल एसोसिएशन के पी.आर.ओ रुचिर साह ने स्टार ख़बर से उक्त ख़बर पर खेद व्यक्त किया और कहा कि किसी भी समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऐसी तर्कहीन नकारात्मक खबरों से बचना चाहिए।ऐसे फेक खबरों से जहाँ इन समाचार पत्रों की विश्वसनीयता पर बट्टा लगता है वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल की छवि भी खराब होती है।नैनीताल सिंचाई विभाग के अधिकारियों की माने तो झील के जलस्तर में कमी तो आयी है पर हालात चिंताजनक बिल्कुल भी नही हैं।
वायरल हो रही “दी इंडियन एक्सप्रेस” की खबर का लिंक…
https://indianexpress.com/article/explained/explained-why-naini-lake-is-seeing-record-low-water-levels-this-year-9916944/