खुलासा ……..नैनीताल की ताजी आबोहवा भी कर रही हैं बीमार….नीति आयोग की स्टडी में खुलासा नैनीताल में तेजी से फैल रही हैं लाइफ स्टाइल डिज़ीज…..कैसे बचें इन बीमारियों से पढ़ें एक्सपर्ट की राय.

155

नीति आयोग की स्टडी में खुलासा नैनीताल में तेजी से फैल रहीं हैं लाइफ स्टाइल डिज़ीज…

 

नैनीताल – अगर आपको लगता है कि साफ मौसम और ताजी आबोहवा आपको स्वस्थ रखेगा तो ये आपकी भूल हो सकती है, हम इस बात को इस लिए कह रहे हैं कि देश के नीति आयोग ने नैनीताल को लेकर कुछ चौकाने वाले खुलासे किए हैं। देश के 8 शहरों में प्लानिंग कमीशन द्वारा किये स्टडी में पता चला है कि मैदानी इलाकों के बजाय नैनीताल जैसे हिल स्टेशन के लोगों में लाइफ स्टाइल डिजीज तेजी से बढ़ रही है जो भविष्य के लिए बड़े खतरे को न्यौता दे रहा है।

देश के 8 शहरों में की नीति आयोग ने स्टडी…पहाड़ी शहर सिर्फ नैनीताल…

दरअसल नीति आयोग ने हेल्थ सिस्टम पर 8 शहरों में सर्वे किया है। 1 महीने के नैनीताल सर्वे में कुछ बातें साफ हो सकी हैं। नीति आयोग की स्टडी पर यकीन किया जाए तो नैनीताल जैसे स्वच्छ साफ ताजी हवा वाले शहर में लाइफ स्टाइल डिजीज के साथ कैंसर,टीवी, किडनी स्टोन की समस्या से लोग ग्रसित हैं। इसके साथ ही नैनीताल में एल्कोहल जैसे शराब और ड्रग्स की समस्या से भी पीड़ित हैं। नीति आयोग द्वारा नैनीताल शहर के सर्वे और स्टडी में पाया गया कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए बेहतर कदम उठाए जाने की जरूरत है। नीति आयोग यूएस ऐड के साथ मिलकर देश के 8 शहरों में हैल्थ केयर सिस्टम पर स्टडी की है खास बात ये है कि इन 8 शहरों में नैनीताल सिर्फ एक पहाड़ी शहर है।जिसे इस सर्वे में शामिल किया गया है। जिसके सर्वे के बाद अन्य पहाड़ी शहरों के लिए भी प्लानिग तैयार होगी। नैनीताल एसडीएम ने बताया कि नीति आयोग ने यातायात, पुलिस,पालिका को हेल्थ केयर से जोड़ा है और सभी की भूमिका को इसके लिए जरूरी बताया है। नीति आयोग के मुताबिक पहाड़ी शहर में जाम के दौरान कैसे एम्बुलेंस और जरूरत मंदों को स्वास्थ्य सुविधा दें। और टाइम से अस्पताल तक मरीजों को लेकर पहुंचा जाए इस पर स्टडी की और पालिका कैसे शहर को साफ रखें जिससे बीमारी ना फैले इस पर मंथन किया गया। एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि नैनीताल में 2 पीएचसी बनाने के साथ उनमें सुविधाएं देने पर चर्चा हुई है साथ ही 21 महीने की स्टडी के बाद अब 25 जून को दिल्ली में सेमिनार होगा जिसके बाद संबंध में प्लानिंग के कई अहम निर्णय हो सकते हैं।

क्या है लाइफ स्टाइल डिज़ीज कैसे करें इनसे बचाव….

दरअसल नीति आयोग के सर्वे के बाद सवाल इस बात को लेकर उठे हैं कि नैनीताल जैसे शहर में बीमारियों का प्रकोप क्यों बढ़ा है। नैनीताल जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशन डॉक्टर दुग्ताल कहते हैं कि जीवन शैली में बदलाव के साथ हार्ड वर्क में कमी से ये सभी रोग संभव हो रहे हैं डॉक्टर दुग्ताल कहते हैं कि खानपान में बदलाव से मोटापा अल्सर,मानसिक तनाव हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर इन बीमारियों से बचाव करना है। तो पारंपरिक खानपान के साथ खाने पीने में भी कंट्रोल करना होगा और मेडिकल एक्सपर्ट की राय के अनुसार एक्ससाइज करना होगा।फ़ास्ट फ़ूड, मैदा से बने उत्पाद और ऑयली खाने से बचना होगा।