2 कारों के ऊपर गिरा पेड़ ….टूटी कारें …जनहानि बची दहशत

261

नैनीताल – नैनीताल में रात में तेज बारिश से बडा नुकसान हुआ है। कैलाश व्यू काटेज में दो वाहनों के उप्पर पेड़ गिरा है जिससे खासा नुकसान हुआ है। सुबह हुई इस घटना में एक सेंट्रो कार और अन्य गाड़ी पूरी तरह से टूट गई है। हांलाकि गनीमत की बाद ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई…आपको बतादें कि नैनीताल में बारिश के बाद कई पेड़ टूटने की कगार पर हैं और बारिश से पहले कई लोगों द्वारा स्थानीय लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन को इन पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति नही मिली तो अब हादसे सामने आने लगे हैं।