नैनीताल मेट्रोपोल कंपाउंड में अब जल्द चलेगा बुलडोजर..प्रशासन द्वारा की गई अंतिम मुनादी…

358

मेट्रोपोल कंपाउंड खाली कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कर दी गई अंतिम सूचना..अब  जिला प्रशासन कभी भी कर सकता है बल प्रयोग…

नैनीताल के मेट्रोपोल कंपाउंड में निवास कर रहे अवैध अतिक्रमणकारियों को शत्रु संपत्ति से बेदखल करने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।आज शाम को जब यहाँ रहने वाले लोग बेदखली के लिए प्रशासन से अधिक समय देने की माँग करने के लिए कैंडल मार्च कर रहे थे।उसी बीच जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मुनादी के जरिये स्थान खाली कराने की अंतिम सूचना मेट्रोपोल कंपाउंड पहुँच कर दे दी।ज्ञात रहे कि बीते कल ही प्रशासन ने उक्त स्थल के विद्युत व जलसंयोजन विच्छेदित कर दिए थे।और आज अंतिम नोटिस भी मुनादी के जरिये दे दिया गया है।अब उक्त शत्रु संपत्ति पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कभी भी की जा सकती है।

दंगा नियंत्रण के लिए जल्द ही आयेंगी फोर्सेज..कार्यवाही होना तय…- राहुल शाह उपजिलाधिकारी नैनीताल…

उपजिलाधिकारी राहुल शाह,सी.ओ सिटी सहित अनेकों पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ स्थल पर मौजूद रहे।पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा उक्त स्थल को कई बार खाली किये जाने की उद्घोषणा की जा चुकी है।अब उक्त मेट्रोपोल कंपाउंड को कभी भी बल प्रयोग द्वारा खाली करवाया जा सकता है।जिसकी पूरी रूपरेखा तय कर ली गई है।उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह ने स्टार खबर से बातचीत में बताया कि बहुत जल्द ही मेट्रोपोल कंपाउंड में कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए फोर्सेज को भी बुला लिया गया है। शहर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने कहा कि ऐसे अपराधी व दंगा फैलाने वाले शैतान तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी जिसके लिए एल.आई.यू को सक्रिय कर दिया गया है।