नैनीताल में बाहरी फड़ कारोबारियों का बड़ा बाजार,माल रोड सहित बाजारों में पूरी तरह से कब्जा..व्यापारियों में गहरा रोष…

236

सरोवर नगरी में माल रोड सहित बड़ा बाज़ार है बाहर से आये फड़ कारोबारियों की चपेट में..नगरपालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम भी बेअसर…

सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों फड़ कारोबारी अतिक्रमण कारियों से नगरपालिका प्रशासन निपट नही पा रहा है।स्थानीय व्यवसायियों का मानना है कि जब तक नगरपालिका केयरटेकर स्वयं जिला प्रशासन था।तब तक तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाती थी।पूरी झील के इर्दगिर्द फड़ व्यवसायियों को जहाँ मौका मिलता है वहीँ बैठकर वो अपना व्यापार करने बैठ जाते हैं।नगरपालिका के गठन के लगभग 2 माह पूर्ण हो चुके हैं पर नगरपालिका परिषद की अतिक्रमण हटाने वाली टीम अभी तक सक्रिय नही हो पाई है।स्वच्छ झील नगरी मिशन के लिए ये कोई गौरव की बात नही है..?अभी तक वेंडिंग जोन न बन पाने के कारण नगरपालिका से पंत पार्क तक सैकड़ों फड़ कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं।

 

जिला प्रशासन इन फड़ अतिक्रमण कारियों को यत्र तत्र दे रहा हैं फड़ लगाने का आश्रय..- सरस्वती खेतवाल चेयरमैन नगरपालिका नैनीताल..

 

बाजारों व झील किनारे हो रहे फड़ अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है आखिर नगरपालिका उन्हें क्यों प्रक्षय दे रही है।उक्त के जवाब में चेयरमैन नगरपालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल ने बताया कि हटाये जाने पर ये फड़ कारोबारी बदतमीजी व लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और अधिकतर फड़ कारोबारियों को स्वयं जिला प्रशासन द्वारा ही स्थान दिया गया है।लेकिन जब स्टार ख़बर ने चेयरमैन साहिब से बाजारों के भीतर फड़ लगाकर कर कारोबार कर रहे कारोबारियों पर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द दिखवाते है।ऐसे किसी अतिक्रमण कारी को बाजारों के भीतर बैठने नही दिया जाएगा।