नैनीताल- चेष्टा संस्था व ऊषा कंपनी की ओर से नौ दिवसीय प्रशिक्षण के बाद चोपड़ा की किरण व गांजा की नसरीन के बाद गंगा व प्रेमा ने भी बसगाँव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोल दिया है। प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण महिलाओं को सिलाई सिखाई जाएगी बल्कि उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा ताकि महिलाएं घर बैठे स्वरोजगार कर सकें।
चेष्टा संस्था व ऊषा कंपनी की ओर से बीते दिनों ज्योलीकोट में 15 महिलाओं के साथ नौ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण चलाया था। प्रशिक्षण के बाद ऊषा कंपनी की ओर से सभी महिलाओं को एक एक निशुल्क सिलाई मशीन दी गई थी। ताकि महिलाएं ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार पाने में मदद कर सकें। जिसके बाद दो चोपड़ा गाँव की किरण देवी व बेलुआखान गाँव गांजा की नसरीन ने अपने अपने गाँव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोल दिये थे। वहीं सोमवार को बसगांव की गंगा व प्रेमा ने भी अपने गाँव में सिलाई केंद्र खोल दिया है। जहां 25 – 25 महिलाओं के समूहों को सिलाई प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। सोमवार को चेष्टा संस्था के मुकुल ने सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान मुकुल ने बताया कि भविष्य में भी महिलाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। ताकि महिलाएं गाँव मे रहकर रोजगार कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। साथ ही अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको भी रोजगार से जोड़ें। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों और उनका आत्मविश्वास बड़ सके। इस दौरान सविता व अशोक कुमार व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।