उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए हुई कार्यशाला ,केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने की शिरकत ।
रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल
गौलापार
गौलापार ईलाइट पब्लिक स्कूल में देववाणी परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा संस्कृत निदेशालय के तत्वाधान में आयोजित उत्तराखंड में संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी ने प्रतिभाग किया इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोककला आज देश दुनिया तक पहुंच रही है इस मुहिम में देववाणी परोपकार मिशन और संस्कृत निदेशालय का विशेष महत्वपूर्ण योगदान है। श्री भट्ट ने कहा कि आज हमें अपनी नई पीढ़ी को अपने लोक संस्कृति लोक कला को हस्तांतरित करने की जरूरत है। और उन्हें अपनी लोक संस्कृति को जोड़ने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने की । कार्यक्रम में ईश्वर सुयाल अध्यक्ष देववादी परोपकार मिशन, उमेश चुफाल प्रबंधक इलाइट पब्लिक स्कूल, पूरन भगत,बसन्त सनवाल, किशोर चुफाल,पान सिंह मेवाड़ी, त्रिलोक सिंह नौला,हर्षित पचवाड़ी, सतीश आर्या आदि लोग उपस्थित थे