फ़ैशन शो….ग्रैंड फिनाले में चेल्सी और अशोका बने मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड… उत्तराखंड के युवाओं में भरपूर टैलेंट : भावेश नेगी रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

876

हल्द्वानी में फैशन शो का ग्रैंड फिनाले चेल्सी और अशोका बने मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड फेम।

उत्तराखंड के युवाओं में भरपूर टैलेंट : भावेश नेगी

रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी
द इवेंट गुरु द्वारा हुनरमंद युवाओं युवतियों के लिए उत्तराखंड टैलेंट हंट सीजन 2 का आयोजन किया । ग्रैंड फिनाले में मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड अशोका और मिस चेल्सी रहे वही फर्स्ट रनरअप में अभिलाषा ,शुभम् जोशी तो सेकंड रनर अप में देहरादून की संस्कृति बिष्ट और सागर रहे वही किड्स विनर में नासा और उपविजेता संध्या दूसरा उपविजेता ओजस्विनी तीसरा उपविजेता निखिल ठाकुर रीवा बिष्ट और भाविका बिष्ट विजेता रहे।

बतौर सेलिब्रिटी जज मिसेज इंडिया आभा गोस्वामी पूजा रजक रोहित सिंह दानू प्रियंका चौहान कमल चौहान ललित गोस्वामी रहे मिस उत्तराखंड आभा गोस्वामी ने कहा सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, उत्तराखंड के युवाओं में भरपूर टैलेंट है जो उन्हें आज इस शो के दौरान देखने को मिला। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के शो युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।

शो के आयोजक व फेम भावेश नेगी दीपिका थापा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, प्रतिभागी पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, भविष्य में भी वह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जो युवाओं के आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। वही डिजाइनर पार्टनर कोमल वर्मा ,कविता ममता रावत भी मौजूद रहे।