गौलापार चौराहे पर नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे कार सवार ।
रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी/नैनीताल
W
गौलापार हल्द्वानी:
गौलापार चोरगलिया सितारगंज रोड एसके मार्केट की पार्किंग स्थल पर रेलिंग नहीं होने के कारण एक “निशान “की “मैग्नेट कार” नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था वरना गाड़ी में सवार दो युवकों में से किसी की जान भी जा सकती थी। सिंचाई नहर से सटे एसके मार्केट पुल पुल भी बना हुआ है जिसमें रेलिंग नहीं बनी है ।और ना ही एसके मार्केट द्वारा रेलिंग की व्यवस्था की गई है । कार मालिक दीपक पौडिंवाल निवासी गौलापार ने बताया कि वह अपने घरेलू कार्य हेतु एसके मार्केट आया हुआ था दीपक ने बताया कि नहर में पत्थर के पटाल होने की संभावना जताई जैसे ही दीपक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा तो गाड़ी नहर में जा गिरी।और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया । उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था वरना उनकी जान तक जा सकती थी। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया।