मां बाराही देवीधुरा में होगा विश्व कल्याण महायज्ञ ,सीएम धामी होंगे शामिल ।
★. 20 से 24 जून तक आयोजित होगा विश्व कल्याण महायज्ञ ।
रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” देवीधुरा/चंपावत
देवीधुरा:,
मां बाराही धाम में 20 से 24 जून तक आयोजित होने वाले विश्व कल्याण महायज्ञ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होकर देश और प्रदेश की शांति एवं समृद्धि के लिए अनुष्ठान करेंगे ।
बाराही धाम के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाराही धाम में होने वाले बृहद धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए उनके अनुरोध को स्वीकार किया है । हीरा बल्लभ पंडित जोशी एवं मां बाराही मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे ।इस अवसर पर डोल आश्रम के संस्थापक स्वामी कल्याण दास जी एवं महाराष्ट्र देवनाथ मठ के स्वामी जितेंद्र नाथ के अलावा कई विद्वान धर्माचार्य उपस्थित रहेंगे । आपको बता दें कि जगत गुरु जी यहां 19 जून को भी पहुंच जाएंगे 20 से 24 जून तक यहां नित्य कथा प्रवचन यज्ञ भंडारा तथा 11 विद्वान द्वारा पाठ किया जाएगा । इस आयोजन को देने के लिए देवीधुरा बाराही मंदिर कमेटी के अलावा चार खामों के स्थानीय जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं इस आयोजन से मां बाराही धाम को प्रसिद्धि मिलेगी ।