आजादी के 75 वर्ष बाद देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में दौड़ी बस
– डामरीकरण पूरा होने के बाद केमू की बस चलाकर किया ट्रायल
– ग्रामीणों ने बस में किया सफर, छलके खुशी के आंसू
– मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार
नैनीताल। आजादी के 75 वर्ष के बाद आखिरकार सात गांव के हजारों लोगों का सपना आज पूरा हो गया है। 12 साल से बन रहे देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद बुधवार को सड़क में बस चलकर ट्रायल लिया गया। अपने घरों के करीब बस देख ग्रामीणों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। प्रशासन की संस्तुती के बाद जल्द ही सड़क में वाहन दौड़ने लगेंगे।
बता दें कि आजादी से अब तक देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, मौना- बाना व बसानी के हजारों लोग सड़क का सपना देख रहे थे। कई बार मांग के बाद सन 2012 में सड़क कटान का काम शुरू हुआ था। जिसमें आज 12 साल के बाद डामरीकरण का काम पूरा होने के साथ बुधवार को सड़क के ट्रायल के लिए केमू की बस का संचालन किया गया। सड़क में पहली बार दौड़ती बस को अपने घरों के करीब से जाते देख ग्रामीणों ने तालियां बजाकर बस का स्वागत किया। वहीं पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी को गुलदस्ते देकर बधाई व आभार जताया। वहीं ग्रामीणों ने देवीधूरा से बोहरागाव तक बस से पहली बार सफर भी तय किया। पहली बार अपने क्षेत्र में बस देख लोगों के आंखों में खुशी के आंसू थे। इस दौरान पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को मिठाई बांटकर उनको सड़क की बधाई दी। अब ग्रामीणों को सड़क में वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन की संस्तुती का इंतजार है। सड़क में वाहन दौड़ते ही सात गांव के हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिलने लगेगा। पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि सड़क में डामरीकरण के बाद बस का ट्रायल किया जा चुका है। जिसके बाद प्रशासन की संस्तुति के बाद सड़क में वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। इस दौरान देवीधूरा ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, ग्राम प्रधान बोहरा गाँव चंपा बिष्ट, कैलाश सिंह बिष्ट, आनन्द टम्टा, किशन लाल, ऋषभ, प्रदीप कुमार, रेवती बिष्ट, प्रेमा देवी, दीवान सिंह व मुन्ना मौजूद थे।
————