जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने दिए CSC सेंटरों के सत्यापन के निर्देश । जिस स्थान के लिए हुआ है सत्यापन उसी स्थान पर चलाएं सीएससी केंद्र – डीएम सिटी मजिस्ट्रेट ॠचा सिंह करेंगी सीएससी केंद्रों की जांच । रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

1361

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने दिए CSC सेंटरों के सत्यापन के निर्देश ।

जिस स्थान के लिए हुआ है सत्यापन उसी स्थान पर चलाएं सीएससी केंद्र – डीएम

सिटी मजिस्ट्रेट ॠचा सिंह करेंगी सीएससी केंद्रों की जांच ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। जिला अधिकारी नैनीताल ने आम जनमानस की समस्याओं एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत , पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिये। वही जिलाधिकारी ने हल्द्वानी शहर में पंजीकृत सीएससी सेन्टर तथा सीएससी सेन्टर संचालन हेतु चिन्हित स्थल के सत्यापन करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए। कहा कि पंजीकृत सीएससी संचालकों को सेंटर संचालन हेतु जिस स्थल की अनुमति दी गई है वह उस स्थान पर सीएससी सेन्टर संचालित करें, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे सीएससी सेंटरों वही जिलाधिकारी ने हल्द्वानी शहर में पंजीकृत सीएससी सेन्टर तथा सीएससी सेन्टर संचालन हेतु चिन्हित स्थल के सत्यापन करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए।