रोटी बैंक की पहल…यहां लगाया बच्चों के लिए स्पेशल शिविर…मिली मदद

101

हल्द्वानी तारा डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर‘’ “द्वारा रवि रोटी बैंक” के सहयोग से अपने चार वर्ष पूर्ण होने पर डी के पार्क हल्द्वानी में निशुल्क डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान 322से ज्यादा लोगों के दंत परीक्षण किया गया और आवश्यक सलाह और जानकारी दी गई।
शिविर में डाक्टर पंकज टम्टा ने उपस्थित लोगों को बताया कि प्रारम्भ में दांतो के प्रति अधिकांश लोग लापरवाही बरतते हुए समुचित ध्यान नहीं देते हैं, और जब दांतों का नुकसान हो जाता है उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दांतों की सही देखभाल और खानपान की आदतों में बदलाव से दांतों की उम्र बढ़ाई जा सकती है जबकि आधुनिक तकनीक से खराब और अनुपयोगी दांतों के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध है।
शिविर में डाक्टर पंकज टम्टा के साथ डाक्टर स्वास्तिक जोशी, दिव्यांशु लोहुमी, गौरव कुमार, पूजा आर्या आदि ने सहयोग किया।