नैनीताल – नैनीताल के खैरना में सुबह सुबह सड़क हादसा हुआ है। टैक्सी और एम्बुलेंस की टक्कर में यात्री घायल हुए हैं। हालांकि सूचना के बार मौके पर पहुंची खैरना पुलिस ने सकुशल रैस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा भेजा है।
खैरना पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक नीद की झपकी आने से हादसा हुआ है। खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच सूचना मिली कि खैरना पैट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हुआ है। इस सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हल्द्वानी से भनोली जा रही कार UK01TA4456 को रैस्क्यू किया गया। चालक पंकज पांडे ने बताया कि नीद की झपकी आने से गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गयी और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराई
हादसे में घायलों की सूची
1- हिमांशु आर्य पुत्र गणेश राम उम्र 22 वर्ष निवासी कामा कनल पोस्ट बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा
2- हेम जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी धमेड़ा पोस्ट बानठोक पनुवानौला जिला अल्मोड़ा
3- खीम सिंह पुत्र आन सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी पितना पोस्ट बसंतपुर थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा
4- अविनाश पुत्र चंद्रशेखर उम्र 34 वर्ष निवासी केरला के घायल होने पर उन्हें तत्काल गरम पानी अस्पताल लाया गया जिन्हें बाद उपचार घर भेज दिया गया है यातायात सुचारु किया गया है।