परंपरा…बग्वाल मेले की तारीख तय चार खाम में युद्ध की तैयारी…मेले को लेकर लिए गए हैं निर्णय यातायात प्लान भी तैयार.

834

ऐतिहासिक बग्वाल मेला इस बार 31 अगस्त को खेली जाएगी

★. मंदिर समिति की बैठक में मेले की व्यवस्थाओं पर हुई कई चर्चा बाराही धाम पर 15 दिवसीय मेला 27 अगस्त से शुरू होगा ।

रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” देवीधुरा/चम्पावत

देवीधुरा:
मां बाराही धाम देवीधुरा में होने वाली ऐतिहासिक बग्वाल मेला 27 अगस्त से शुरू होकर 15 दिन तक चलेगा मेले में भगवान रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को होगी बुधवार को मां बाराही धाम परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता और महामंत्री रोशन सिंह लमगडिया के संचालन में हुई बैठक में व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया परिक्रमा मार्ग को सुधारने और संवारने का प्रस्ताव पारित किया गया । बग्वाल मेले में मुख्यमंत्री और बाबा कल्याण दास रक्षाबंधन के दिन होने वाली ऐतिहासिक बग्वाल मेले में आने के लिए अनुरोध किया जाएगा । चार खाम सात तोक के अध्यक्षों ने कहा की बग्वाल मेले को परंपरा और भव्यता से मनाई जाएगी ।

★. (बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय) –

★. बग्वाल फल और फूलों से खेली जाएगी ।
★. बग्वाल के दिन सभी चार खाम द्वारा अलग-अलग मंदिर परिसर में तीन-तीन परिक्रमा करने के बाद संयुक्त रूप से परिक्रमा करेंगे ।
★. मेला अवधि में मां बाराही देवी के मंदिर में सुबह शाम आरती होगी ।
★. स्वास्थ सुविधाओं के लिए देवीधुरा अस्पताल की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा एवं एंबुलेंस हर समय उपलब्ध रहेगी ।
★. मेला क्षेत्र की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यावरण मित्र तैनात किए जाएंगे बग्वाल के दिन 31 अगस्त को वाहनों की आवाजाही मंदिर रोड वाले मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा ।
★. लोहाघाट हल्द्वानी सड़क पर जाने वाले वाहन सीधे जाएंगे।
★. सांस्कृतिक टीमों के लिए संस्कृति और सूचना विभाग से आग्रह किया जाएगा ।
★. मेला अवधि में बहुत-बहुत देशी शिविर के साथ-साथ मेले क्षेत्र में पॉलिथीन पर प्रतिबंधित होगी ।
बैठक में मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह , गहड़वाल खाम के प्रतिनिधि दीपक सिंह बिष्ट, लमगड़िया खाम के मुखिया वीरेन्द्र सिंह , लमगड़िया चम्याल खाम के मुखिया गंगा सिंह औऱ वालिक खाम के मुखिया बद्री सिंह , मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह , खीम सिंह लमगडिया, महामंत्री रोशन सिंह , अमित लमगडिया,दीपक चम्याल , दिनेश चम्याल , जगदीश सिंगवाल , सुनील जोशी , पंकज जोशी , विक्रम कठायत , ईश्वर सिंह बिष्ट, जीत सिंह औऱ रमेश सिंह , हिम्मत सिंह सिंग्वाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।