गौलापार लोकेश्वर महादेव में कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक । लोकेश्वर महादेव में गूंजा बम-बम भोले, कांवड़ियों का ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

450

गौलापार लोकेश्वर महादेव में कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक ।

लोकेश्वर महादेव में गूंजा बम-बम भोले, कांवड़ियों का ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी गौलापार

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा जोरों पर है कावड़िए बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए इलाके के विभिन्न मंदिरों में हरिद्वार से सात पड़ाव की यात्रा पूरी कर कांवड़ लेकर पहुंचे कांवडियों ने शनिवार सुबह आस्था के साथ भगवान लोकेश्वर महादेव मंदिर में शिव जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों और गंगा जल लेकर आए कांवड़ियों की भीड़ जुटी रही। बम-बम व भोले के जयकारों से पूरा गौलापार गूंजायमान रहा। मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दूध, गंगाजल के अलावा बेल पत्र, धतूरा, कनेर के फूल समेत शिव को प्रिय पदार्थ भी चढ़ाए।

लोकेशन महादेव गौलापार कुंवरपुर दौलतपुर में भारी संख्या में शिव भक्तों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया कांवड़ यात्रा में राजीव शर्मा, हरेंद्र सिंह कनवाल, महेश सिंह देवलीया, विक्रम सिंह बिष्ट, शेखर चन्द्र पाण्डेय, लक्षित पाण्डेय विक्की नौला, धीरज पलड़िया, कुणाल शर्मा , कृष्ण पाल सिंह पान सिंह नौला मनोज सिंह नौला ,बृजपाल सिंह नौला ,विक्रम सिंह बिष्ट ,गोपाल दत्त पांडे विनय बडौला ,दीपक भट्ट ,विशाल सिंह बिष्ट ,त्रिलोक सिंह बिष्ट ,सौरभ रैक्वाल ,शेखर पांडे ,विक्रम सिंह बिष्ट ,ललित बिष्ट ,हरेंद्र सिंह रैक्वाल जीवन सिंह रैकवार ,यश गंगोला बलवंत रैक्वाल ,करन रैक्वाल ,निर्मल संभल आदि लोग शामिल थे ।