बारिश में भी पानी का संकट…मल्ला ओखलकांड़ा में ग्रामीण को नहीं मिला 4 दिन से पानी..डीएम कार्यालय में धरना देने की तैयारी ग्रामीणों में आक्रोश.. रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल ओखलकांडा

327

मल्ला ओखलकांडा में 4 दिन से पानी ना आने से ग्रामीण हुए परेशान ।

★. पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देने को होंगे मजबूर – पूर्व प्रधान खीम सिंह बिष्ट

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल ओखलकांडा

ओखलकांडा:
ओखलकांडा ब्लाक के मल्ला ओखलकांडा और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से पेयजल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मल्ला ओखलकांडा और आसपास के क्षेत्रों में पानी न आने से ग्रामीण परेशान हैं। पूर्व प्रधान खीम सिंह ने बताया कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

क्षेत्र में पानी न आने से लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मल्ला ओखलकांडा में 130 परिवार रहते हैं और सभी के घरों में पेयजल आपूर्ति ठप है। बिष्ट ने कहा कि अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी पानी की समस्या हल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने जलसंस्थान से पानी की समस्या को जल्द हल करने को कहा है। ताकि उन्हें पैदल पीने का पानी लाने को मजबूर न होना पड़े। अगर पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो उन्हें मजबूर ग्रामीणों सहित जिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे । वही पेयजल की किल्लत को लेकर खीम सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान , कमलेश बोरा ,सुनील कुमार ने धारी तहसील में जाकर अधिकारियों को कराया अवगत।