बड़ी खबर…यहां बने आपदा जैसे हालात..देहरादून से लेकर पहाड़ तक पानी पानी..यहां एक रेस्टोरेंट तबाह कुछ लोग फंसे होने की खबर मौके पर प्रशासन

515

रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”केदारनाथ,फाटा
हिमाचल उत्तराखंड सहित दिल्ली-NCR समेत पहाड़ी इलाकों पर मानसून का प्रकोप लगातार जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसून अपना असर दिखा रहा है. एक तरफ जहां पहाड़ों पर नदी में उफान और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है तो वहीं,

राष्ट्रीय राजधानी के कई बड़े इलाके पानी में डूबे हुए है. इस बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाइवे पर फाटा के समीप बड़ा हादसा मलबे और बोल्डर की चपेट मे आने से एक रेस्टोरेंट तबाह हो गया है आपको बता दें कि रेस्टोरेंट के भीतर दो लोगो के होने की संभावना जताई जा रही ,वही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पांच जगहों पर बाधित हो गया है। जगह जगह मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है, केदारनाथ मंदिर जाने वाले भारी संख्या मे श्रद्धालु फंसे हैं ।