ऐसे आयेंगे शनिवार से नैनीताल..नैनीताल आ रहे हैं तो देख लें पुलिस का प्लान..नहीं तो हो सकती है फजीहत पढें पूरी खबर…

764

अगर आप नैनीताल आ रहे हैं तो ध्यान दें। शहर में एंट्री आपकी ऐसे हो सकेगी..इस शनिवार से नैनीताल के मेट्रोपोल से अतिक्रमण हटाये जाने के चलते नैनीताल पुलिस ने यातायात रुट प्लान जारी किया है। नैनीताल पुलिस ने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मस्जिद चौराहे से चीनाबाबा चौराहे तक जीरो जोन कर दिया है..कालाढुंगी मार्ग से कैंची धाम जाने वाले वाहनों को बाया रुसी ज्योलीकोट जाना होगा और सिर्फ उन वाहनों को शहर में एट्री दी जायेगी जो हाईकोर्ट किसी काम से नैनीताल आ रहे हैं। अन्य वाहनों को बारापत्थर से शेरवुड़ होते हुए तल्लीताल जाना होगा। तल्लीताल से आने वाले वाहनों को मोहनको से होते हुए हाईकोर्ट की तरफ निकाला जायेगा। इसके साथ ही 23 जुलाई रविवार को एचआईएस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को मस्जिद चौराहे से छूट दी जा सकती है।

ये है प्लान देखें………
दिनांक- 22/07/2023 से अग्रिम तिथि तक नगर नैनीताल का यातायात प्लान

👉 दिनांक 22/07/2023 की प्रातः 06:00 बजे से अग्रिम तिथि तक मस्जिद तिराहा मल्लीताल से मैट्रोपोल होते हुए चीना बाबा तक जीरो जोन रहेगा।
👉 कालाढूंगी रोड से अल्मोडा कैचीधाम भवाली जाने वाले समस्त वाहनों को रूसी-01 से रुसी 02 होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।

👉कालाढूंगी रोड़ से शहर को आने वाले वाहनों को बारापत्थर से शेरवुड होते हुए राजभवन की तरफ भेजा जायेगा।
👉 केवल हाईकोर्ट आने वाले वाहनों को मन्नू महारानी की तरफ भेजा जायेगा।

👉 तल्लीताल से मल्लीताल मन्नू महारानी हाईकोर्ट आदि जाने वाले वाहनों को घोड़ा स्टैण्ड से मोहनको होते हुए, चीना बाबा से मन्नू महारानी की ओर भेजा जायेगा ।

👉 दिनांक 23/07/2023 को HIS परीक्षा के अभ्यर्थियों को आकस्मिकता की स्थिति में मस्जिद तिराहा से मैट्रोपोल होते हुए आगे भेजा जायेगा।

👉इमरजेन्सी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जायेगा।

 

प्रशासन की ये है तैयारी…..

 

नैनीताल शहर की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल के अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी कर दी गई है। तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि शत्रु सम्पत्ति पर काबिज जनों को जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त नोटिस व सुनवाई के अवसर दिए गए किंतु समयावधि पूर्ण हो जाने के पश्चात भी आतिथि तक खाली नहीं किया गया। इसके लिए उप जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा लगभग 134 परिवारों को पर्याप्त अवसर, नोटिस, सुनवाई व कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सम्पूर्ण कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमित लोगो को शुक्रवार तक आवास खाली करने का समय दिया गया है , ऐसा न होने पर शनिवार की सुबह से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम व नगरपालिका को पर्याप्त संख्या में विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता, लोनिवि को जेसीबी, पोकलैंड आदि मशीन, स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक औषधि, चिकित्सक व एम्बुलेंस , विद्युत विभाग को विद्युत सुरक्षा , परिवहन को वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शत्रु सम्पत्ति पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात लोनिवि द्वारा तत्काल मलबे को हटाया जाएगा जिससे आपदा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार का नुकसान व पुनः अतिक्रमण से बचा जा सके।

कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए लगभग पुलिस की चार कम्पनी पीएसी, जिला प्रशासन के 06 सेक्टर अधिकारी सहित कुल 1000 कार्मिक फील्ड में तैनात रहेंगे।फील्ड में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिसके नोडल अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी व क्षेत्र के नोडल अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी रहेंगे।