पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार…..खेत में नहाने के बहाने ले गया पति और लौटा अकेले..हुई खोजबीन तो पत्नी के गले में मिले निशान अब पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

1195

पति ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

सितारगंज:
सितारगंज क्षेत्र के ग्राम में मिले एक महिला के शव का खुलासा कर दिया है वही सितारगंज पुलिस ने मामले की जांच कर मृतिका के पति को गिरफ्तार किया।

वही क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 28 जुलाई की शाम दोनो पति पत्नी खेत में लगे टयूबवेल में नहाने बोलकर घर से निकले बाद में परमजीत अकेला घर पहुचा। काफी देर तक जसबीर कौर के घर वापस न आने पर इसके बच्चो द्वारा खोजबीन करने पर जसवीर कौर का शव खेत मे मिला जिसके गले पर निशान दिखायी दिया। परमजीत की घटना में संलिप्तता के दृष्टिगत पतारसी / सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30 जुलाई की देर रात्रि में पुराने घाट पुल पर से परमजीत को पकड़ा। परमजीत ने अपना जुर्म कबूलते हुये बताया कि दोनो पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होना तथा पत्नी के चाल चलन पर काफी समय से शक होने के कारण शाम को नहाने के लिये खेत में पहुंचकर पुनः झगड़ा होने पर मौका पाकर अपने पास रखे कपड़े के परने से गला घोटकर जसवीर कौर की हत्या कर दी थीं ।