वन गुज्जरों के सेला पर्व से बचेंगे वन..अभियान के तहत शुरू हुआ प्रकृति बचाने का संकल्प

259

रिपोर्ट -चंदन सिंह बिष्ट

हल्द्वानी- वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन की पहल से गुज्जर समुदाय पारम्पारिक सेला पर्व (प्राकृतिक पौधा रोपन) के पिछले कई वर्षों से वनों को हरा भरा करने का कार्य कर रहे हैं। पुनर्जिवित कर वन गुज्जर समुदाय विशेष कर वन क्षेत्रो मे रहकर बनो का संपूर्ण कार्य करता है। वन पिक्चर ड्राइवर व संगठन की सदस्य श्रीलक्ष्मी ने कहा कि आज हमारे वनों से प्राकृतिक पेड़ गायब हो रहे हैं वही हमारे संगठन के द्वारा प्राकृतिक पेड़ लगाए गए । वन गुज्जर समुदय पारम्परिक सेला पर्व बनाकर प्रवास के दौरान वनों को हरा भरा रखने का कार्य करता है। जो पारम्पारिक प्रथा बीच में किसी कारण विलुप्त हो गई वन गुज्जर बन युवा संगठन द्वारा इस ऐतिहासिक त्यौहार को पुर्नजीवित कर समुदाय में वृक्षा | रोपण धूम धाम से सेला पर्व मनाया जा रहा है। जो 20 जुलाई से 30 जुलाई मनाया जाने वाला सेना पर्व इस बार वन गुप्जर ट्राईबल युवा संगठन के अध्यक्ष मोईशाक के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के गढ़वाल मण्डल और कुमाऊं मंडल के गुज्जर समुदाय के साथ किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में हरिपुर जमन सिंह के ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह परगाई समुदाय के सम्मानित गामा लोढ़ा कासिम खटाना, शरीक नोवा व्यानीय, गुलाम नबी, हाजी अमीर लोग गुलाम रसुल अच्दुल रहीम, बजीर बानीया, असीमान गुलाम रसुल यासीन बानीया बशीर जोढ़ा हाणी मस्तु , सच के साथ संगठन के अध्यक्ष वीसी पंत संतोष सिंह बिष्ट आदि कर्यक्रम में उपस्थित रहे ।