बाघ की धमक खौफ में ग्रामीण….सुबह नौकुचियाताल में घरों के पास दिखा फिर बाघ…ग्रामीण दहशत में उठाई बाघ पकड़ने की मांग.

347

भीमताल नकुचियाताल के सिलौटी गांव में बाघ दिखने के बाद से ग्रामीणों में खौफ

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल

भीमताल नौकुचियाताल के सिलौटी गांव में बाघ दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में खौफ बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार कि सुबह सुबह सिलौटी गांव में बेखौफ बाघ घूमता नजर आया । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जोशी ने बताया कि भीमताल नगर पंचायत के नकुचियाताल के सिलौटी गांव में आज सुबह-सुबह बाघ ने दस्तक दी और गांव में अफरा-तफरी और डर का माहौल है आस पास शोर होने के बाद भी टाइगर वहां बेखौफ घूमता रहा ।सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जोशी व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नैनीताल व डीएफओ नैनीताल से निवेदन किया है कि है गांव में पिंजरा लगाकर स्थानीय लोगों को बाघ के खतरे से निजात दिलाई जाए । यूकेड़ी नेता राहुल जोशी ने कहा कि इससे पहले भी इस इलाके में दो लोगों को घायल कर चुका है और अब बाघ गांव के पास घरों के इर्द गिर्द घूम रहा है जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया है। राहुल जोशी ने वन अधिकारियों से मांग की है की जल्द पिंजरा लगाया जाए और यहां घूम रहे बाघ को पकड़ा जाए ताकि कोई बड़ी जनहानि होने से बचा जा सके। आपको बतादें कि पिछले 2 महिने से नौकुचियाताल के आस पास बाघ का आतंक है अगल अगल स्थानों पर बाघ देखा जा रहा है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है और रात में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने से ड़र रहे हैं।