टैक्सी की हड़ताल नहीं…कल से नैनीताल में चलेंगी टैक्सी स्कूल जाने वाले अभिभावकों को राहत…तो पर्यटकों को भी नहीं होगी परेशानियां..मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद फिलहाल टली हड़ताल

726

नैनीताल – नैनीताल में कल से होने वाली टैक्सी की हड़ताल फिलहाल स्थगित हो गई है..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद टैक्सी यूनियन ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है जिसके बाद अब नैनीताल के उन अभिभावकों ने राहत की सांस ली है जिनके बच्चे इन टैक्सी से स्कूल आवाजाही करते हैं..टैक्सी संचालकों द्वारा सभी लोगों को हड़ताल के लिये पहले ही सूचित कर दिया था..लेकिन अब हड़ताल खत्म करने की खबर के बाद सभी को राहत है..वहीं नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिये भी टैक्सी नहीं मिलने का संकट फिलहाल टल गया है।

नैनीताल में हड़ताल के लिये सभी टैक्सी कारोबारी एकजुट हुए थे जिसके बाद संयोजक दीपक मटियाली ने सभी कारोबारियों से समर्थन की मांग की थी इस दौरान सभी कारोबारियों ने एक स्वर में 4 सितंबर से नैनीताल में टैक्सी बंद का ऐलान कर दिया था..इन लोगों की मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनका कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है देश के अन्य हिस्सों से टैक्सी नैनीताल आ सकती हैं लेकिन नैनीताल में यहां का स्थानीय कारोबार नहीं कर सकता है। टैक्सी यूनियन ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश 2017 के बाद की टैक्सी नैनीताल में वैन रहेंगी इसका सीधा असर पड़ा है और उनके भारी चालान काटे जा रहे हैं..इन कारोबारियों का कहना है कि उन्हौने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन लिया है और भी कई योजनाएं सरकार की हैं जिनके तहत उनकी किश्त जानी है लेकिन टैक्सी बंद होने से ना वो लोन चुका पा रहे हैं ना ही बैंक का बकाया दे पा रहे हैं इन सभी टैक्सी यूनियन ने मुख्यमंत्री से दखल की मांग की है।

यूनियन के संयोजक दीपक मटियाली ने बताया कि टैक्सी यूनियन के कुछ लोगों की वार्ता मुख्यमंत्री से हुई है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि 12 सितंबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार करें और सरकार उनकी बात को कोर्ट में उठाएगी साथ ही तब तक कोई बड़ी कार्रवाई इन कारोबारियों पर नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री धामी के रुख के बाद अब फिलहाल इन कारोबारियों ने हड़ताल वापस ले ली है।