भवाली मार्ग में 2 दिन में 1 मीटर कट सकी पहाड़ी…..22 मीटर कटने में लगेगी देरी….कछुवागति से चल रहे काम पर कमिश्नर नाराज डीएम को दिए ये आदेश

185

नैनीताल – भवाली सड़क को टूटे 3 दिन का वक्त बीत गया है लेकिन सड़क खोलने में कछुवा गति चल रही है। डीएम के निर्देश के बाद भी 2 दिन में महज 1 से 2 मीटर ही पहाड़ी का कटान हो सका है। इस सब से जनता को हो रही परेशानियों के बाद कमिश्नर कुमाऊं ने खुद मौके का निरीक्षण किया है। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने आज भवाली रोड़ का निरिक्षण किया है। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया है कि दोनों तरफ से काम किया जाए और दिन के साथ रात में भी तेजी से काम हो ताकि जल्द सड़क छोटे वाहनों के लिये खोली जा सके। वहीं धीमे गति से हो रहे काम पर कमिश्नर ने तेजी से सड़क निर्माण को कहा है,,निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने इस स्थान पर पुल निर्माण की संभावनाओं पर भी जानकारी ली है। निरीक्षण के बाद कमिश्नर दीपक रावत ने डीएम को आदेश दिया है कि दोनों तरफ तक शटल सेवा चलाया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना कम करना पड़े। वहीं दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग से पूरे काम की जानकारी ली और कैसे सड़क का कटान होगा इस पर भी अलग से निर्देश दिया है। कुमाऊं कमिश्नर ने जनता को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए डीएम को निर्देश दिया है कि सड़क के दोनों तरह शटल सेवा चलाएं तंकि लोगों को दिक्कतों का सामना कम करना पड़े। वहीं कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क के टू साइड कार्य करने को कहा है और रात में भी हाई बीम लाइट लगाकर सड़क जल्द तैयार करने को कहा है। आपको बतादें कि नैनीताल 4 दिन पहले नैनीताल भवाली सड़क का 30 मीटर हिस्सा पहाड़ी के साथ धंस गया था जिसके बाद अब सड़क को जल्द खोलने के लिये प्रयास किया जा रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि भवाली जाने वाले वाहनों को बाया ज्योलिकोट जान पड़ रहा है जिसमें पैंसा और समय दोनों ज्यादा लग रहा है ऐसे में जल्द सड़क तैयार हो इसके निर्देश दिए हैं।