नैनीताल – राज्य राज्यों की 13 विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने बीजेपी को झटका दिया है..एनटीए को झटका मिलने के साथ इंडिया गठबंधन के लिये ये चुनाव परिणाम उत्साह देने वाले हैं। हांलाकि सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त बद्रीनाथ उपचुनाव की है और सोशल मीडिया पर भी यहां के चुनाव को लेकर खूब चुर्चाएं हो रही हैं। सोशलमीडिया पर तेजी से अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और इसके बाद केदारनाथ ट्रेंडिंग पर है।
दरअसल आज 7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती हुई है कांग्रेस तृणमूल आप डीएमके जैसे दलों की इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिली हैं तो 2 सीटें एनडीए को मिली है वहीं विहार में एक सीट पर निर्दलीय उमीदवार का कब्जा हुआ है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन के साथ राहुल गांधी की जीत है.. ये 2027 का आगाज है और जनता अब समझ गई है कि बेरोजगारी भ्रष्टाचार और पेपर लीक कराने वालों को वोट नहीं देने है..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि 2027 में सरकार हम बना रहे हैं..अयोध्या के बाद बद्रीनाथ से हम जीते हैं अब केदानाथ भी जीतेंगे सारे भगवान भाजपा को रहाएंगे।
इस चुनाव में राज्य में सरकारों की तरफ रुझान तो दिखा लेकिन उत्तराखण्ड में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में चली गई। राज्य में बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव हुआ है। बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भण्डारी को 5 हजार से अधिक वोंटों से हरा दिया ..राजेन्द्र भण्डारी ठीक लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे इससे पहले वहीं बद्रीनाथ से विधायक थे। इसके साथ ही मंगलौर सीट पर जो बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी उस सीट पर भी कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 422 वोटों से हरा दिया..
उत्तराखण्ड में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस उत्साहित है। बद्रीनाथ और मंगलौर सीट जीतने के बाद राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत पर मिठाईयां बांटी हैं..राज्य की जीत पर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि बद्रीनाथ सीट से ही बीजेपी की हार ने बता दिया है कि कहा कि अब जनता समझ गई है कि दलबदल महत्पूर्ण नहीं है जो वादे इस चुनाव में किये जा रहे थे वो सिर्फ कोरी घोषणाएं थी.
चुनाव के बाद पूरे राज्य में खुशी का माहौल है राज्य के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव के बाद खुशी जाहिर की है इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई का वितरण किया है तो अब निकाय चुनाव के लिये भी कांग्रेस कमर कसी है। आने वाले दिनों में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नैनीताल नगर के अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि अब जनता महंगाई भ्रष्टाचार रोजगार के सवालों को समझ रही है और बीजेपी ने जो अग्निवीर योजना शुरु की उससे भी युवा परेशान हैं। नैनीताल कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष ने कहा कि जो घोटाले राज्य में हो रहे हैं उससे जनता भी परेशान हैं आज कांग्रेस उत्साह में हैं और जनता का आभार व्यक्त करते हैं।