सड़क हादसा…नैनीताल कालाढुंगी रोड पर टकराई कारें…1 की मौत 5 पर्यटक सुरक्षित..

441

नैनीताल – नैनीताल कालाढुंगी रोड में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक की मौत की खबर है तो 3 मामूली रूप से घायल हैं। हादसा लगभग 6 बजे मंगोली के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक मंगोली के पास बैंड पर दोनों कारों की जोरदार टक्कर हो गयी, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल कार सवार को कालाढुंगी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने 1 को मृत घोषित कर दिया।

मंगोली के पास बैंड पर दो वाहनों Hyundai venue कार संख्या DL2CBB0687 व honda amaze कार संख्या UK04P4666 में दुर्घटना हो गयी है वाहन संख्या UK 04 P4666 मे सवार अवनीश साह उम्र 24 वर्ष पुत्र अखील साह निवासी टेडी विला, तल्लीताल की कालाढूंगी सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो गई है, वाहन संख्या DL2C BB 0687 मे सवार सभी 05 व्यक्ति ठीक हैं।
A