कैंचीधाम पहुंचे रिंकू सिंह…आंखिर श्रीलंका से लौटकर राम भक्त हनुमान के दरबार में क्या लगाई अरदास..विराट कोहली के बाद रिंकू सिंह लिखेंगे कामयाबी की कहानी..

239

कैंचीधाम – क्रिकेटर रिंकू सिंह कैंचीधाम पहुंचे हैं..कैंचीधाम पहुंचकर रिंकू सिंह ने बाबा नीब किरौरी के दर्शन किये हैं और बाबा का आशिर्वाद लिया है। इस दौरान रिंकू सिंह को उनके प्रशंसकों उनसे सेल्फी व आँटोग्राफ मांगा हांलाकि मंदिर पहुंचने के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बाबा के दर्शन के बाद हनुमान चालिसा का पाठ किया और परिवार और देश की खुशहाली की कामना की है। इससे पहले रिंकू सिंह श्रीलंका दौरे पर थे जहां टी-20 की मैच खेलकर वो देश लौटे हैं..कुछ दिन आराम के बहाने रिंकू सिंह नैनीताल पहुंचे और बाबा के दर्शन किये हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली जैसी कामयाबी के लिये रिंकू सिंह ने यहां आकर दर्शन किये हैं..हांलाकि इस दौरान उन्हौने कुछ भी नहीं कहा लेकिन मंदिर प्रबंधन को दूसरी बार दर्शन के लिये आने की बात कही है।

रिंकूं सिंह से पहले विराट कोहली भी यहां पहुंचे थे और बाबा के दर्शन किये थे जिसके बाद विराट कोहली ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन के लिये किया इसके अवाला साइना नेहवाल भी बाबा की सरण में पिछले दिनों पहुंची थी..सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि फिल्म स्टार चंकी पाण्ड़े राहूल देव समेत कई टीवी स्टार भी यहां पहुंचे थे….कहा जाता है कि बाबा के दरबार में आकर कोई खाली हाथ नहीं जाता और कई लोगों की किस्मत भी कैंचीधाम आकर बदली है और बाबा हर किसी के साथ चमत्कार करते हैं..