सावधान नैनीताल शहर में नकली नोट लेकर घूम रहा है गैंग..कही आपके यहां तो नहीं कर दी खरिदारी..मामला सामने आने के बाद पुलिस हुई एक्टिव…

675

नैनीताल – नैनीताल शहर में नकली नोट लेकर 4 युवक घूमते रहे लेकिन किसी को भी इन पर कोई शक नहीं हुआ..कई दुकानों में खरिदारी करते रहे हैं नकली नोट थमाकर असली नोट लेते रहे..मल्लीताल तल्लीताल से लेकर ये युवा मालरोड़ में भी कई घंटों तक खरिदारी करते रहे..हांलाकि मल्लीताल बड़ा बाजार के एक व्यापारी को जब इस नोट पर शक हुआ तो सीसीटीवी से इनकी वीडियो ली गई..अपने कुछ साथियों को जब इसके बारे में बताया गया तो ये चारों मालरोड़ की किसी दुकान में खरिदारी के लिये घूस गये..हांलाकि जब इनके इर्द गिर्द कुछ लोग आने लगे तो इन लोगों को शक हुआ और ये यहां से खिसक गए और पार्किंग में निगल गये..हांलाकि इस दौरान एक युवक को दुकानदारों ने पकड़ लिया और उसको कोतवाली में लाया गया..इस युवक की जब तलाशी ली तो पुलिस भी भौंचक्का रह गई..इस युवक से ना सिर्फ कुछ भारतीय नोट मिले बल्कि विदेशी मुद्रा भी मिली…

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जब छानबीन शुरु की तो तीन युवकों ने नैनीताल शहर की छोड़ दिया और वो यहां से भाग निकले.जब पकड़े गये युवक के माध्यम से इन लोगों को फोन किया गया तो इन्हौने अल्मोड़ा जाने की बात कही..हांलाकि कई घंटों बाद पुलिस ने कुछ और ऐसे युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पुछताछ जारी है..मल्लीताल बड़ा बाजार व्यापारी जैसवाल ने बताया कि सुबह ये लोग दुकान पर आकर समान खरिदा जिसके बाद उनके बेटे ने उसको बचे पैंसे लौटा दिये लेकिन जब उन्हौने देखा कि ये नकली नोट है तब सीसीटीवी से इनकी तस्वीर लेकर अपने साथियों को भेजा जिसके बाद एक को पकडा..वहीं सीओ नैनीताल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कुछ और को हिरासत में ज्योलिकोट में लिया है उनसे पुछताछ की जा रही है इस मामले में कानूनी कार्रवाई गतिमान है..