कैंचीधाम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बने अखिलेश सेमवाल…संतोष जीना महामंत्री…व्यापारियों ने दी बधाई और व्यापारी हित में काम करने की दी जिम्मेदारी..

520

नैनीताल – कैंचीधाम देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान रखता है..लाखों भक्त रह साल यहां पहुंचते लेकिन लम्बे समय से ही कैंचीधाम में व्यापार की मांग चल रही थी..अब कैंचीधाम में प्रांतीय उघोग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता महामंत्री हर्षवर्धन पाण्ड़े की संस्तुति के बाद कैंचीधाम में व्यापार मण्डल कैंचीधाम ईकाई का गठन किया है..
कैंचीधाम की जिम्मेदारी अखिलेश सेमवाल को दी गई है जिसमें अखिलेश सेमवाल को कैंचीधाम व्यापार मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वहीं संतोष जीना को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है..सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों निष्ठा के साथ संगठन के कामकाज को आगे बढाने और व्यापारियों के हितों में काम करने को कहा गया है..अध्यक्ष के तौर पर नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अखिलेश सेमवाल ने कहा कि कैंचीधाम आज विश्व के लोगों का केन्द्र बन गया है बाबा के आर्शिवाद से यहां काम करने की जिम्मेदारी भी मिली है ऐसे में संगठन को मजबूत करने और व्यापारियों के हितों में काम करने का प्रयास किया जायेगा और सभी लोगों को एक साथ लाकर प्रशासन के आगे भी अपनी बातों को रखा जायेगा ताकि कैंचीधाम का विकास हो सके और व्यापारी हितों भी बेहतर हो सकें..
कैंचीधाम में व्यापार मण्डल की इकाई गठन होने के बाद व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन बर्मा,प्रमोद गोयल, भीमताल इकाई के सौरभ रौतेला रामपाल गंगोला, प्रवीण पटवाल,पंकज जोशी,भगवत बिष्ट,नैनीताल के किशन सिंह नेगी,जगदीश बवाड़ी,पवन बर्मा,नंद किशोर लाल,भुवन जोशी समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है..और उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी जल्द व्यापारियों के हितों में काम करें..