कैंचीधाम व्यापार मण्डल को लेकर व्यापारियों की बैठक..नए व्यापार मण्डल पर उठाए सवाल कहा स्थानीय एक भी नहीं..और भी कई आरोप पढें खबर..

290

कैंचीधाम – प्रांतीय व्यापार मण्डल द्वारा कैंचीधाम में व्यापार मण्ड़ल की घोषणा के बाद कैंचीधाम में व्यापारियों ने विरोध किया है..शुक्रवार को कैंचीधाम में स्थानीय व्यापारियों ने बैठक कर प्रांतिय व्यापार मण्डल द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों पर सवाल उठाए हैं।
कैंचीधाम के स्थानीय व्यापारियों ने बैठक कर कहा है कि 21 अगस्त को जानकारी मिली कि अखिलेश सेमवाल की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल का गठन हुआ है..पत्र में सभी स्थानीय व्यापारियों ने कहा है कि पूरे कैंचीधाम के व्यापारी 21 अगस्त 2024 को जिस व्यापार मण्डल का गठन हुआ है वह पूर्ण रुप से अवैध है। इस पत्र में कहा गया है कि कोई स्थानीय व्यापारी इसका सदस्य है ही नहीं और जो इस व्यापार मण्डल के पदाधिकारी हैं वो यहां के स्थानीय हैं ही नहीं और ना ही कैंचीधाम के स्थानीय व्यापारियों को इसकी सूचना दी गई जो एक अवैध तरिके से बनाया गया व्यापार मण्डल है..व्यापारियों ने इस तहर से व्यापार मण्ड़ल बनाए जाने की निंदा करते हुए विरोध दर्ज किया है।
इस दौरान व्यापारी अध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी,उपाध्यक्ष भुवन तिवाड़ी,सचिव विक्रम तिवाड़ी,उपसचिव रमेश किरौला,कोषाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी,राकेश तिवाड़ी,हरीश आर्या,हर्षित तिवाड़ी,शिवेन्द्र काण्डपाल,रवि बिष्ट.विनोद तिवाड़ी,पवन कुमार,दीपक साह,,पुष्कर सिंह चौहान,नरेश तिवाड़ी,चन्द्रशेखर तिवाड़ी,धीरज तिवाड़ी,हिमांशु,धीरज पाण्ड,महेश आर्या,शरद तिवाड़ी,संजय कुमार,राजेन्द्र तिवाड़ी,संजय भट्ट,समेत कई व्यापारी मौजूद रहे..
आपको बतादें कि प्रांतीय उघोग व्यापार मण्ड़ल ने कुछ ही दिन पूर्व अखिलेश सेमवाल को कैंचीधाम व्यापार मण्ड़ल का अध्यक्ष नियुक्त किया था तो संतोष जीना को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी.