लेटीबूंगा मैराथन तैयारी….करें रजिस्ट्रेशन कर जुड़ें तिरंगा यात्रा मैराथन से..भीमताल धारी ओखलकांड़ा रामगढ के युवाओं के लिये बेहतर मौका..टाँप 10 को भी मिलेंगे पुरस्कार

131

भीमताल – युवाओं को खेल से जोड़ने और सेना में रुची बढाने के लिये मुतेश्वर के लेटीबूंगा से धानाचुली तक तिरंगा याक्षा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है..महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन ये आयोजन होगा..
लेटीबूंगा में पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी द्वारा आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओं को इस मैराथन में जुड़ने की अपील की गई है..इस बार आयोजित इस मैराथन में रजिस्ट्रेशन को खोल दिया गया है जिसमें प्रतिभागियों को 10वीं की मार्कशीट के साथ आधार कार्ड़ के साथ स्थाई निवास देना होगा अगर स्थाई निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो माता पिता का स्थायी निवास दे सकते हैं। आँफ लाइन के लिये भी 2 तारिख को 8 बजे से आँफ लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन में 16 आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकते हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी ने बताया कि मैराथन में ब्लाक भीमताल धारी रामगढ ओखलकांड़ा के युवा ही भाग ले सकते हैं और 6 किलोमीटर की ये मैराथन होगी। लाखन नेगी ने बताया कि विजेता धावक को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 15 हजार की धनराशि दी जायेगी तो टाँफ 10 प्रतिभागियों को भी 2100 की धनराशि दी जायेगी।