तैयारियां….केदारनाथ की तरह सजा माँ का दरबार….सीएम के विधानसभा में खेली जाएगी 12 को बग्वाल..

1389

रिपोर्ट – चंदन सिंह बिष्ट

देवीधुरा/चंपावत
मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला लगता है इसको लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं खास बात यह है कि मां बाराही धाम देवीधुरा मंदिर को केदारनाथ की तर्ज पर 8 कुंतल फूलों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। कोविड के कारण दो साल से बग्वाल मेला सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था लेकिन अब कोविड नियंत्रित होने के कारण इस साल मेले को पहले की तरह भव्यता के साथ मनाने की तैयारी हो चुकी है मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया और मां बाराही धाम देवीधुरा के मुख्य पुजारी ने बताया कि इस बार मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बग्वाल मेले में शिरकत करेंगे । और मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल प्रतियोगिताएं स्वास्थ्य शिविर सहित कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी