जन्माष्टमी की 19 अगस्त को छुट्टी घोषित….लेकिन पहाड़ में इस दिन व्रत और मनाएं जन्माष्टमी…क्या कहते हैं पंडित गिरीश जोशी जानें

401

नैनीताल – उत्तराखण्ड में 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व होगा इस पर्व के लिये बकायदा सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है। शासन की ओर से घोषित अवकाश को 18 के बजाए 19 अगस्त को किया गया है जो पंचाग को देखते हुए निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड़ शासन ने पंचांग को देखते हुए फैसला बदला है और छूट्टी को एक दिन बाद घोषित कर दिया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार जनमाष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना मिल है जिसके छुट्टी को 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
दरअसल राज्य में पिछले कुछ सालों से त्यौहार 2 दिन पढने से लोगों में कब त्यौहार मनाया जाए इस पर बहस हो रही है इसके लिये लोगों में इस बात की संका है कि त्यौहारों को कब मनाया जाए। नैनीताल के पंडित गिरिश जोशी कहते हैं कि यूपी में 19 को होगी क्योकिं मथुरा में जन्म के बाद गोकुल में ले जाते हैं पहाड़ में कल जन्मदिन मनाएंगे लिहाजा कल जन्माष्टमी होगी..और कल ही व्रत भी कल होगा…