पहाड़ में इस भ्रांतियों का उन्मूलन करना अति आवश्यक …..ज्योलिकोट में महिलाओं को दी गई जानकारी…कार्यशाला में शामिल हुई गावँ की महिलाएं.

93

ज्योलिकोट चोपडा गाँव के पंचायत घर में ह्यूमैनिफाई फाउंडेशन ने महिलाओ के मासिक धर्म व स्वास्थ्य से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम किया । इस कार्यक्रम में ह्यूमैनिफाई के फाउंडर चेयरमैन नीरज गेरा ने महिलाओं को मासिक धर्म से संबधित कुछ अति आवश्यक जानकारी दी और पीरियड्स से जुड़ी हुई कुरीतियों व भ्रांतियों के बारे में कार्यशाला आयोजित की।
इस दौरान उन्होंने पीरियड्स के दौरान उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों में महिलाओं के साथ भेदभाव को गलत बताया । नीरज गेरा, जो की एक सोशल डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर भी है, ने पीरियड्स पर अपनी फोटो सीरीज दिखाते हुए मासिक धर्म पर महिलाओं को अलग अलग विषयों पर जागृत व संवेदनशील किया ।
इस कार्यक्रम में ह्यूमैनिफाई संस्था की उत्तराखंड हेड रितिका ठाकुर ने भी अपनी बात रखी ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान चोपडा श्रीमती संगीता आर्या ने भी कुरीतियों के उन्मूलन का समर्थन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामप्रधान भलयूटी श्रीमती रजनी रावत ज्योलिकोट की प्रधान शशि चनियाल, जयेष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पाण्डे पूर्व प्रधान जीवन चंद्र का योगदान रहा, कार्यक्रम मे स्वास्थ्य से संबंधित सामग्री का भी वितरण किया गया।