टेलीमेडिसिन के लिये कुमाऊँ भर में लगें टावर…कुमाऊ कमिश्नर ने सभी डीएम को दिए आदेश…दूरस्त इलाकों में इलाज के लिये टेलीमेडिसिन होगा मिल का पत्थर साबित-कमिश्नर

21

नैनीताल – कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊँ के सभी जिलोंं के डीएम को निर्देश दिये हैं कि मोबाइल टावरों के लिये तत्काल जमीन दें और जो रुकाव हैं उनको दूर करें..कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि टेलीमेडिसिन से इलाज के लिेए कनेक्टिविटी बेहतर करनी होगी। आज नैनीताल के लिये खतरा बने बलियानाले का निरिक्षण किया है इस दौरान एसडीएम को निर्देश दिया है कि वो खतरे की जद में पहुंचे घरों को खाली करवाएं और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाएं इसके साथ ही कमिश्नर ने बीडी पाण्डे जिला अस्पताल का निरिक्षण किया और निर्देश दिया है कि प्राइवेट वार्डों का काम तत्काल पूरा कर सुविधा दें इसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने कई सालों से बंद गेट को खोलने का आदेश दिया है। निरिक्षण के दौरान दीपक रावत ने दवा वितरण प्रणाली की भी जानकारी ली और दूर दराज के लोगों के इलाज के लिये टेलिमेडिसन व्यस्था पर कुमाऊ के अधिकारियों को मोबाइल टावर लगाने के लिये जमीन की रुकावटों पर काम पूरा करने को कहा है।
कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कुमाऊँ भर में टेलिमेडिसन लगाने के निर्देश दिए हैं और जो भी अभी तक रुकावटें टावर लगाने में आ रही उन पर भी काम करने को कहा है। दीपक रावत ने कहा कि इससे उन लोगों को फायदा होगा जो दूरस्त इलाकों में रहते हैं अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी तो इलाज में भी मदद होगी।