मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज…नैनीताल पुलिस ने डीजीपी के निर्देश का भी किया उलंघन…चोरों के पीछे 7 महीने बाद दौड़ी पुलिस

20

नैनीताल – भले ही आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हों लेकिन नैनीताल पुलिस इन घटनाओं पर कितनी गंभीर है इसका बानगी हल्द्वानी में देखी गयी। हालांकि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई है और मुकदमा इस मामले में दर्ज किया है। इस पूरे मामले में डीजीपी द्वारा दिये आदेश चौकी थाने में आने वाले सभी पीड़ितों की सुनवाई हो इसका भी उलंघन किया गया है।
मामला हल्द्वानी के हाथीखाल अर्जुनपुर का है,यहां खष्टी देवी ने कर्ज लेकर भैंस खरीदी, खष्टी देवी इन भैसों का दूध बेचकर आर्थिक स्थिति ठीक करने में जुटी थी। 21 जनवरी 2022 को खष्टी देवी की गौशाला से 2 दुधारू भैंस चोरी कर ली गयी। इससे परेशान होकर खष्टी देवी ने मंडी पुलिस चौकी में तहरीर दी तो कार्रवाई नहीं होने से खष्टी देवी को निराशा ही हाथ लगी। एसकके बाद महिला ने पुलिस के अधिकारियों को भी अपना दुखड़ा सुनाया लेकिन उन्हौने भी महिला को टरका दिया। एसकके बाद महिला ने राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत की तो सीएम के निर्देश के बाद अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है,फिलहाल अब इस मामले में अपडेट है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।