अब नैनीताल में गरजा धामी का बुलडोजर….कार्रवाई शुरू हुई तो अवैध कारोबार का खुलासा…

89

रिपोर्टर तनुजा बंगारी बिष्ट

नैनीताल – मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नैनीताल जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। कल शाम मुनादी करने के बाद आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। सुबह 9 बजे पालिका,प्राधिकरण, वन विभाग की टीम बारापत्थर पहुंची जिससे बाद अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान यहां पर बने टिनसैट और अवैध दुकानों को तोड़ा गया है साथ ही बिजली के के कनेक्शन भी हटाये गए हैं। इसके साथ कि अवैध बने अस्तबल भी तोड़ा गया है,नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कमिश्नर के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों ने वन भूमि में अवैध तरीके से मकान और अस्तबल दूकानें तैयार की गई थी अब कार्रवाई की जा रही है एसडीएम ने कहा कि अगर आगे भी ऐसा होता रहा हो फिर बड़ी कार्रवाई की जाएगी,

अतिक्रमण टूटा तो खुली पोल..

जैसे ही अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हुई तो भगदड़ जैसी स्थिति अतिक्रमणकारियों में शुरू हो गयी, दुकानदार अपने सामान लेकर भागते दिखे तो बुलडोजर का पंजा अतिक्रमण पर कार्रवाई करता रहा। हालांकि इस दौरान बता चला कि अवैध रूप से फ्रिज को बिजली के कनेक्शन दिए है है जिससे 5 से 7 फ्रिज चल रहे थे। इसके साथ ही पूरा घोड़े स्टैंड पर छोटे छोटे दुकानों का निर्माण कर दिया,

star khabarमुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई….

दरअसल पिछले दिनों अधिवक्ता नितिन कार्की ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन 2 महीने में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कमिश्नर कुमाऊं ने खुद इस स्थान का दौरा किया और वन भूमि व पालिका की जमीन पर कब्जों से खासा नाराजगी भी अधिकारियों पर व्यक्त की थी और तीन दिन का समय भी कार्रवाई के लिए दिया था,अब जिला प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है।