उत्तराखंड -राज्य के उधमसिंहनगर में फिर जहरीली गैस की चपेट में कई लोग आ गए हैं। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के सिडकुल पंतनगर में स्थित मेटलमेन माइक्रो टर्नर फैक्ट्री में ईटीपी टैंक में सफाई करने उतरे मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस की वजह से एक के बाद एक 6 मजदूर बेहोश हो गए। जिससे फैक्ट्री प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में 6 मजदूरों को दो निजी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। इनमें 5 मजदूर आईसीयू और एक मजदूर को वेंटीनेटर पर रखा गया है। सूचना मिलने पर पंतनगर थाना पुलिस और दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर मजदूरों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि टैंक में इंडस्ट्रियल कचरा जमा था और कचरे से निकली जहरीली गैस से मजदूरों की तबीयत बिगड़ी है। एक साल पहले सिडकुल के ईटीपी प्लांट की टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन बोलने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।