आर-पार की जंग….सरकार को अल्टीमेटम कहा मांगे मानें सरकार….अध्यक्ष असलम अली ने कहा एकजुटता से मिलेगी जीत…

72

भीमताल – उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति नैनीताल के तत्वधान में विकास भवन भीमताल में बीस सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। तथा धरना प्रदर्शन किया गया।
I
धरना कार्यक्रम में समिति द्वारा सरकार को दिए गए 20 सूत्री मांग पत्र पढकर सुनाया गया तथा सरकार से मांग की गई है उक्त मांगों पर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करें। धरना कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि कर्मचारी वर्ग विगत 15 दिनों से गेट मीटिंग के माध्यम आंदोलनरत है फिर भी सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है।

कर्मचारियों को संबोधित करते अध्यक्ष असलम अली

सरकार कर्मचारियों के डाउनग्रेड वेतन के अन्याय पूर्ण निर्णय को तुरंत वापस ले। प्रदेश के समस्त राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति 10,16, तथा 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति ना होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किया जाए प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाये। कार्यक्रम में ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल के केपी मेहता ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति नकारात्मक रुख अपना रही है जिससे कर्मचारियों में व्यापक रोष उत्पन्न हो रहा है उन्होंने शीघ्र कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह बगड़वाल द्वारा किया गया
धरना कार्यक्रम में रमेश कनवाल, कैलाश गोस्वामी, आरपी टम्टा, महेश राम, रमेश चंद पंत, गणेश सिंह, बीएस नेगी ,योगेश रिखाडी, संजय कुमार वर्मा, महेश चंद पांडे, राहुल कुमार, डी सी तिवारी, प्रताप सिंह प्रताप सिंह, एम यू खान ,हिमांशु मठपाल ,दीपा रावत, दीपा रावत जे के पांडे, एस आर अधिकारी एच एस नेगी , संजय जोशी ,मंजुला जोशी तथा हेमा कन्याल सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे ।