नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने अंकिता के परिजनों से की मुलाकात….पीड़ित परिवार से सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखने की उठायी मांग…आरोपी पर सख्त हो राज्य के कटवाई क्यों नष्ट किये सबूत…

129

उत्तराखंड – आज पौड़ी जिले की ग्राम सभा डोभा-श्रीकोट के बरसूड़ी(धोरों) तोक में  अंकिता के माता-पिता और परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। इस दौरान यशपाल आर्या ने कहा कि सरकार नें अपनें रसूखदार नेता को बचाने के लिए रिसाॅर्ट पर बुल्डोजर फिराकर सबूत नष्ट करने का काम किया गया।
हमनें पीड़ित परिवार से आग्रह किया है कि वे सीबीआई की जांच के लिए पत्र लिखें, कांग्रेस न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आपको बतादें की पौड़ी में 19 साल की अंकिता की हत्या हुई है जिसका आरोप पुलकित आर्य और उसके दोस्तों पर है। अब कांग्रेस इस मामले में सरकार पर हमलावर है तो पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए पीड़ित परिवार से आग्रह कर रही है।
साथ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण महरा जी , पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी , पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत जी , पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र भंडारी जी जिलाध्यक्ष पौडी विनोद नेगी जी सरिता नेगी जी ,रेखा भंडारी जी कमला रावत जी दीपक असवाल जी नितिन बिष्ट की आशिष नेगी जी मोहित जी , युद्धबीर रावत जी राजेश चमोली जी शिव कुमार रतूड़ी जी कुलदीप रावत जी संजय डबराल जी सहित समस्त कांग्रेसज़नो ने अपनी शोक सांत्वनायें व्यक्त की।