बेतालघाट की ये समस्या कब होगी खत्म..नेता से लेकर अधिकारी तक ने सिर्फ सुनी समाधान नहीं..

150

बेतालघाट से रमेश तिवाड़ी की रिपोर्ट
बेतालघाट – ना जाने कितने अधिकारी आए और ना जाने कितने नेता बनकर बेतालघाट से गये लेकिन बाजार की मुख्य समस्या आज भी बेतालघाट की जस के तस बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर डीएम से लेकर सीएम तक कई बार पार्किंग के लिये ज्ञापन दिया जरुर लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है अब स्थानीय लोगों निराश तो हैं लेकिन उम्मीद भी बांकि है। हांलाकि बेतालघाट में पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए आज तहसीलदार नंदन सिंह नेगी की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक शिव मंदिर प्रांगण में बैठक की और इस दौरान पार्किंग की समस्या पर जोर दिया..स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि पार्किंग की समस्या सालों से चली आ रही है लेकिन कोई समाधान आज तक नहीं हो सका है। इस दौरान सभी व्यापारियों के सहयोग से वाहनों के खड़े होने के लिए पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया और तीन स्थानों का चयन किया गया..इस दौरान तय किया गया है कि जेसीबी के माध्यम से जगह बना कर क्षेत्र के वाहनों को खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी इसमें रोपा गांव की रोड में अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी वही स्थाई पार्किंग के लिए पुल के पास कोसी नदी पास से पिला दे कर स्थाई पार्किंग बनाई जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज नयाल, शेखर दानी पटवारी भुवन चंद जोशी आदि लोग मौजूद रहे